रुद्रपुर: मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से श्रमिक नेताओं में आक्रोश, प्रदर्शन
रुद्रपुर, अमृत विचार। सितारगंज सिडकुल स्थित अवैध तरीके से बंद जायडस वेलनेस कारखाने के अस्थाई कर्मचारियों के नेताओं ने कंपनी प्रबंधन की ओर से श्रमिकों के प्रति कोई भी निर्णय नहीं लिये जाने पर आक्रोश जताया है। इसको लेकर श्रमिक नेताओं ने एएलसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही एएलसी प्रशांत कुमार से मुलाकात कर श्रमिकों की समस्याओं को रखा।
मंगलवार को एएलसी से मुलाकात के बाद ट्रेड यूनियन सीटू के संयोजक जगदेव सिंह ने कहा कि जायडस वेलनेस कंपनी के प्रबंधन ने अवैध तरीके से फैक्ट्री को बंद कर दिया है। इससे कंपनी में कार्यरत करीब 1200 लोगों का रोजगार छिन गया। उन्होंने कहा कि शासन–प्रशासन या तो कंपनी को फिर से खुलवाए या फिर श्रमिकों का ग्रेच्युटी, बोनस, नकदीकरण, छटनी होने के बाद मिलने वाले मुआवजे का भुगतान करे।
अस्थाई श्रमिकों के संगठन के संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा कि कंपनी ने मजदूरों को हितलाभ नहीं दिए हैं जो कि श्रम कानूनों का उल्लंघन है। वहीं एएलसी श्रमिक नेताओं को कंपनी मालिक व ठेकेदारों को नोटिस भेज कर वार्ता कराने व वाद दायर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाकपा ( माले) जिला सचिव ललित मटियाली, अनिता अन्ना, अनिता देवी, सूरज भंडारी, ज्योति चंद, आनंद आदि श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
