काशीपुर: जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर हड़पे 1.14 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर 1.14 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ वंदना वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेलावाला निवासी हरचरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सुमेर कौशिक उर्फ हिमांशु निवासी बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई ने जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर उससे 11430297 रुपये हड़प लिये हैं। रूपये मांगने पर आरोपी सुमेर कौशिक ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

इसमें उसके साथी गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरकीरत सिंह, स्नेहलता, संजीव कुमार शर्मा व प्रीति कौशिक भी शामिल है। धोखाधड़ी के मामले में एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुमेर कौशिक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई संतोष देवरानी, मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कपिल कंबोज, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार शामिल रहे।

इंसेट –

एक ही जमीन को कई लोगों को आरोपी ने बेचा
काशीपुर। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी विगत 5-6 वर्षों से जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है। आरोपी अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को दिखाकर और जमीन सस्ती दरों पर दिलवाने की बातों में लोगों को उलझा लेता था और जमीन खरीदने-बेचने का कूटरचित एग्रीमेंट व बैनामा तैयार कर लोगों से रुपये हड़प कर फरार हो जाता था। किसी के द्वारा शिकायत करने पर अपने अन्य साथियों गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरकीरत सिंह आदि के साथ मिलकर लोगों को डरा धमकाकर चुप करा देते हैं। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि इन लोगों के द्वारा एक गिरोह बनाकर दूसरे की जमीनों को स्वयं की जमीन बताकर सीधे-साधे लोगों को अपनी बातों में बहला फुसला कर तथा एक जमीन की रजिस्ट्री को अलग-अलग लोगों के नाम करवा कर लोगों के रुपए हड़प लेते हैं। आरोपियों के खिलाफ भू-माफिया गिरोह होने के कारण गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी। सीओ ने बताया कि आरोपी समर कौशिक उर्फ हिमांशु कौशिक के खिलाफ थाना आईटीआई और कोतवाली काशीपुर में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में तीन अन्य मामले दर्ज हैं।

संबंधित समाचार