लखनऊ : सोलर एनर्जी से कम होगा बिजली का बिल, सरकार दे रही है अनुदान
लखनऊ, अमृत विचार। बिजली के बिल से परेशान लोगों के लिए सोलर एनर्जी काफी किफायती साबित हो सकती है। इसके लिए यूपी सरकार की सोलर एनर्जी पॉलिसी 2022 से आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। इस पॉलिसी के तहत सरकार ने हर घर सोलर अभियान की शुरूआत की है। जिसके तहत आज जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर बूथ कैंप लगा कर लोगों को सरकारी अनुदान की जानकारी दी गई।
यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी खुर्शीद फारूक ने कैंप में आये लोगों से अधिक से अधिक ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट को लगाये जाने की अपील की है। जिससे प्रदूषण में काफी कमी होती है। इसके अलावा उन्होने भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की भी जानकारी साझा। उन्होंने बताया कि बिजली के बिल में काफी कमी होती है, उत्पादित ऊर्जा का उत्पादन दिन में पारम्परिक ऊर्जा के स्थान पर किया जा सकता है। उत्पादित ऊर्जा का उपयोग की गयी ऊर्जा से अधिक होने पर अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड में भेजा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 1 किलोवाट क्षमता के संयंत्र से लगभग 4 यूनिट प्रतिदिन बिजली बनती है। इसको लगाने के लिए करीब 10 वर्गमीटर दक्षिण दिशा में छायामुक्त स्थल उपलब्ध होना चाहिए।
संयंत्र पर भारत सरकार की तरफ से 1 से 03 किलोवाट क्षमता तक 14588 प्रति किलो वाट की दर से अनुदाय दिया जाता है। वहीं 3 से अधिक और 10 किलोवाट क्षमता तक 7,294 /- प्रति किलोवाट की दर से अनुदान मिलता। इसके अलावा राज्य सरकार भी 15,000 रूपये प्रति किलोवाट की दर से अधिकतम 30,000 रूपये का अनुदान देती है। अधिक जानकारी के लिए विभाग के हेल्प लाइन नंबर 9415809056 संपर्क किया जा सकता है ।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : हत्यारोपी भाजपा नेता प्रियरंजन दिवाकर को नहीं मिली राहत
