रुद्रपुर: आक्रोशित किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलाईं धान की बालियां

रुद्रपुर: आक्रोशित किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलाईं धान की बालियां

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले के क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं तुलने और औने-पौने दामों में किसानों के धान की खरीद होने से किसानों का आक्रोश भड़क उठा। गल्ला मंडी में किसानों ने सभा कर जुलूस निकाला और काशीपुर हाईवे पर सांकेतिक जाम लगा दिया।

इस दौरान किसानों ने धान की बालियां जलाकर आक्रोश जताया और जलती बालियों में कूदकर एक किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसे देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनट में एसएसपी, एडीएम सहित भारी पुलिस बल तैनात हो गया। आला अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तराई के किसान गल्ला मंडी में पहुंचे। दोपहर साढ़े 12 बजे किसानों ने सभा की। इस दौरान एक भी सक्षम अधिकारी के वार्ता के लिए नहीं पहुंचने पर किसान भड़क गये। इसकी सूचना मिलते ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ अनुषा बडोला, एसडीएम गदरपुर गौरव पांडेय भारी पुलिस फोर्स के अलावा एलआईयू गल्ला मंडी पहुंची। जहां पहले किसानों ने सभा के माध्यम से अपना आक्रोश जताया फिर अचानक काशीपुर हाईवे की ओर जुलूस निकालते हुए पहुंच गए।

इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, मगर किसान हाईवे पर पहुंचे और पहले हाईवे पर सांकेतिक जाम लगाया और धान की बालियों का ढेर लगाकर उसे आग के हवाले कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम जय भारत सिंह, डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे।

आला अधिकारियों को देखकर वहां मौजूद एक किसान ने जलती बालियों के बीच कूदकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसे देखकर पुलिस सक्रिय हो गई और एसएसपी ने खुद किसानों को रोकते हुए वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास किया।

इसके बाद पुन:गल्ला मंडी में दो घंटे की वार्ता के बाद तराई किसान संगठन से जुड़े किसान माने। उन्होंने ऐलान किया कि यदि हर साल की भांति इस साल भी किसानों को आश्वासन देकर धोखा दिया तो तराई किसान संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, ठाकुर जगदीश सिंह, तरसेम सिंह, राजेश बंसल, विक्रमजीत सिंह, कमलदेव तिवारी, दिलबाग सिंह, गुरजैल सिंह,अवतार सिंह,अरविंद तिवारी, सद्दाम, जसवीर सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह, विजय देव सिंह आदि मौजूद रहे।