रुद्रपुर: शराबी ने पत्नी को मारा चाकू, एसएसपी से लगाई गुहार
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर शराब पीकर प्रताड़ित करने व चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि पति ने जुए व शराब की लत में मकान तक बेच डाला। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। एसएसपी से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप स्थित वार्ड-नौ निवासी भावना सक्सेना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 को हिंदू रीति रिवाज के साथ अनूप सक्सेना के साथ हुई थी। शादी के बाद वर्तमान में उसके दो बेटे हैं। आरोप था कि शादी से पहले ही पति शराब का लती था और जुआ खेलता रहता है। आरोप था कि जब उसने विरोध किया तो पति ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई।
आरोप था कि जुए की लत ने मकान तक बिकवा डाला और वह आशियाने व बच्चों के भरण पोषण के लिए तरस रही है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
