बलिया: निर्माणाधीन पुल का बीम गिरने के मामले में जांच के आदेश
बलिया। यूपी के बलिया जनपद में मदही नदी पर 08 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल का बीम गिरने से मचे हडकंप के बीच जिलाधिकारी ने सोमवार को त्रिसदस्यीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए।
जिलाधिकारी बलिया ने सोमवार को बताया कि जनपद के विकास खंड सोंहाव स्थित फिरोज पुर और कथरिया गांव के बीच में मदही नदी पर सेतु निगम द्वारा लगभग 80 मीटर लंबा 8 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से एक पुल बनाया जा रहा था जिसका एक बीम रविवार को गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
मामले की जांच के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के असिस्टेंट इंजीनियर की त्रिस्तरीय जांच कमेटी बनाकर तीन दिन के अंदर जांच आख्या मांगी गईं हैं। उन्होंने बताया कि जांच आख्या आने के बाद जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बीएसए की गले की फांस बना लखनऊ में शिक्षकों का घेराव, अयोध्या से गए हैं करीब एक हजार शिक्षक
