इटावा में दो बहनों की गला काटकर हत्या, कमरे में पड़े मिले खून से सने शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। जिले में बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार शाम दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही गांव समेत आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। 

गांव निवासी जयवीर के तीन पुत्रियां और चार पुत्र हैं। रविवार शाम जयवीर और बेटे खेतों में काम कर रहे थे।  अंजली (18), सुरभी (7) और रोशनी (5) घर पर अकेली थीं। शाम करीब पौने छह बजे छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारे का गट्ठर लगाने चली गई। करीब 10 मिनट बाद वापस आई, तो बहनें नजर नहीं आईं।

अंदर कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ दोनों की गर्दन कटे शव पड़े दिखे। इस पर हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर में संस्कृत छात्र के साथ आचार्य ने क्रूरता की सभी हदें की पार, पिटाई के बाद फर्श पर पटका - Video viral
 

संबंधित समाचार