हल्द्वानी: मुखानी स्थित निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों बोले हमें गुमराह किया गया...
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
रुद्रपुर वार्ड 10 निवासी यशोदा (70) पत्नी प्रेम प्रकाश का यहां गैस गोदाम रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें फेफड़ों का कैंसर था। यशोदा के पुत्र राकेश सागर ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व मां के गले में छाले निकलने पर वह उन्हें दिखाने लाये थे। जिस पर डॉक्टर ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। भर्ती होने से पहले मां की हालत ठीक थी। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया।
इसके बाद यूटी वार्ड में शिफ्ट किया। करीब चार दिन वहां रखने के बाद 5वें दिन दूसरी जगह शिफ्ट किया। इलाज के दौरान उनकी मां को इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जिस पर दोबारा उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। रविवार की दोपहर अस्पताल से उन्हें फोन पर हालत ज्यादा खराब होने की सूचना दी गई।
जैसे ही वह अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ ने बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है। राकेश ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इधर, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। मरीज की हालत के बारे में परिजनों को पहले ही बता दिया गया था।
