VIRAL VIDEO: यहां है गुलाबी रंग की झील, इस महीने में बदल जाता है पानी का रंग, जानें वजह...

VIRAL VIDEO: यहां है गुलाबी रंग की झील, इस महीने में बदल जाता है पानी का रंग, जानें वजह...

सोशल मीडिया पर आए दिन नेचर की खूबसूरती के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वीडियो में खूबसूरत रंगों से रंगी प्रकृति को देखकर हम हमेशा चौंक जाते हैं। नेचर की ऐसी ही खूबसूरती को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा झील का गुलाबी पानी आपको हैरत में डाल देगा। समंदर या झील में पानी का ऐसा रंग शायद आपने पहले नहीं देखा होगा। दरअसल, पानी के इस रंग के पीछे एक खास वजह छिपी है। 

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को TruongPham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में झील के पानी के बीच से ट्रेन गुजरती नजर आ रही है। इस झील का पाना नीला, सफेद या हरा नहीं, बल्कि गुलाबी रंग का नजर आ रहा है। वहीं गुलाबी पानी के बीच से गुजरती ट्रेन को देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल, वीडियो (Travel Destination) के कैप्शन में पानी के इस रंग की वजह बताई गई है। 

दरअसल, अल्ताई पर्वत क्षेत्र साइबेरिया, रूस में गुलाबी पानी वाला ये बर्लिंस्कॉय झील है। इस झील का खारा पानी आमतौर पर हर साल अगस्त में रहस्यमयी गुलाबी रंग में बदल जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बर्लिंस्कॉय झील के पानी का अनोखा रंग आर्टेमिया सलीना नाम के गुलाबी रंग के सूक्ष्मजीवों की वजह से होता है। ये अक्सर पानी की सतह के नीचे रहते हैं। आर्टेमिया सलीना, नमकीन झींगा की एक प्रजाति है, सैकड़ों सालों से जिनमें कई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: शख्स के चेहरे और सीने पर चिपका ऑक्टोपस, हटाने में डॉक्टर्स के छूटे पसीने, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

 

ताजा समाचार

शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल
संभल : प्रशासन ने दिया मस्जिद के नजदीक की दुकानें खुद तोड़ लेने का अल्टीमेटम
छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Adani Group