लखनऊ: अध्यापिका को प्रधानाध्यापिका ने जड़े थे थप्पड़, शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच
लखनऊ, सरोजनीनगर, अमृत विचार। सरोजनीनगर के बंथरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बनी में बीते 5 दिनों पहले सहायक अध्यापिका अंजू यादव को प्रधानाध्यापिका उषा रानी गौतम द्वारा मारे गए थप्पड़ के मामले में शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ ) राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद नंदकुमार और खंड शिक्षा अधिकारी बक्शी का तालाब प्रीति शुक्ला ने बनी स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर सभी सहायक अध्यापकों के बयान लिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और पूर्व रसोईया के अलावा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को बनी प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजू यादव ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका उषा रानी गौतम के ऊपर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसकी शिकायत मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी।
जिसमें अंजू यादव ने कहा था कि वह और शिक्षामित्र रेखा सिंह जब रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने के लिए रजिस्टर उठाकर हस्ताक्षर करने गई तो प्रधानाध्यापिका ने उनके हाथ से रजिस्टर छीनने के साथ ही स्कूल स्टाफ और बच्चों के सामने उनके दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यहां के ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विधायक राजेश्वर सिंह से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने प्रधानाध्यापिका पर अक्सर स्कूल से गायब रहने के साथ ही देर से स्कूल पहुंचने के अलावा स्कूल स्टाफ से अभद्रता करने का आरोप लगाया था। तब विधायक से की गई शिकायत के बाद बीती 10 अगस्त को इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) को दी गई थी।
यह भी पढ़ें: अमेठी में हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या था मामला...
