नेशनल हाईवे-05 पर पत्थर गिरने से चौरा टनल के पास फिर बंद, संपर्क कटा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला किन्नौर के निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच फिर से पूरी तरह बंद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे अचानक भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया। नेशनल हाईवे पांच बंद होने से किन्नौर का संपर्क शिमला जिले से पूरी तरह से कट गया है।
वहीं नेशनल हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। किनौर जिले में बार-बार नेशनल हाईवे पांच बंद होने से इस बार सेब सीजन में बागवानों को परेशानी में डाल दिया है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि सुबह से चौरा टनल के पास पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस-शासित राज्यों में क्यों नहीं कराया गया जातीय सर्वे: सुशील मोदी