मुरादाबाद: मौसम बदलने से सर्दी, खांसी-जुकाम व गले में संक्रमण के बढ़ रहे मरीज
जिला अस्पताल के फिजिशियन व ईएनटी सर्जन के कक्ष में जांच कराने पहुंच रहे लोग, ईएनटी सर्जन डॉ. अनिल बोले- मौसम में बदलाव व एलर्जी के चलते बढ़ रहा संक्रमण
मुरादाबाद, अमृत विचार। मौसम में बदलाव व सड़कों की धूल से इन दिनों लोग संक्रमित हो रहे हैं। सर्दी, जुकाम व गले में संक्रमण से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में फिजिशियन व ईएनटी सर्जन से परामर्श लेकर इलाज करा रहे हैं। चिकित्सक सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।
बदलते मौसम की मार लोगों पर पड़ रही है। सुबह और देर रात तापमान में कमी और दिन में तेज धूप से तापमान असंतुलित होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों बुखार, डेंगू, सर्दी, जुकाम व गले में संक्रमण के मरीज भी बढ़े हैं। हर दिन ओपीडी में 1500 से अधिक मरीज पंजीकरण कराकर चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं। फिजिशियन और ईएनटी सर्जन के कक्ष में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। चिकित्सक उनको मौसम के अनुसार तालमेल बैठाने, ठंडी चीजों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।
जिला अस्पताल के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ (ईएनटी सर्जन) डॉ. अनिल श्रीवास्तव की ओपीडी में भी ऐसे मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि सुबह और देर रात तापमान कम हो रहा है। इसमें कूलर या एसी वाली जगह पर सोने से सर्दी, जुकाम जकड़ रहा है। नाक से पानी आने, जलन आदि की दिक्कत हो रही है। इसके अलावा महानगर की सड़कों पर उड़ रही धूल से भी लोगों को एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
उन्होंने सलाह दी कि ठंडी चीजों से परहेज करें। कोल्डड्रिंक्स, आइसक्रीम व फ्रिज का पानी पीने से बचें। डस्ट एलर्जी से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं। जिससे धूल के कण नाक में न प्रवेश करें। बाहर से आने पर चेहरे, मुंह, नाक आदि को अच्छी तरह साफ पानी से धोकर मुलायम तौलिए से पोछें। सर्दी होने पर नाक को अधिक रगड़े नहीं। चिकित्सक की सलाह से दवा लें और सावधानी बरतें।
उधर, जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. रामप्रकाश का कहना है कि दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है। ऐसे में असावधानी बीमार बना सकती है। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। अपने आसपास पानी न जमा होने दें। ताकि एडीज मच्छर का लार्वा न पनप सकें। शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मतदाता सूची में दर्ज नाम का घर जाकर सत्यापन करें-डीपी यादव
