अयोध्या: धर्मपथ पर लगेंगी 76 भित्तियां, रामायण के 150 प्रसंगों का होगा दर्शन
मण्डलायुक्त ने किया बन रहे धर्मपथ का निरीक्षण
अयोध्या, अमृत विचार। धर्मपथ पर लगी 76 भित्तियां श्रीराम के जीवनचरित्र पर आधारित 150 प्रसंगों का दर्शन करायेंगी। टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफआरपी व जीआरपी जैसी धातुओं से भित्तयों पर इन प्रसंगो को उकेरा जायेगा। भित्तियों की एक निश्चित लम्बाई व उचाई होगी। जिसे केन्द्र बिन्दु से 30-30 मीटर के अंतराल पर स्थापित किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने शनिवार को धर्मपथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन ड्रेन, यूटिलिटी डक्ट आदि कार्यो का अवलोकन किया। पूर्ण गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य को करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि निर्माणाधीन ड्रेन व डक्ट का संरेखण एक सीध रेखा हो।
इसकी स्लेव की ढलाई उच्चतम कार्यकुशलता के आकर्षक ढंग से ढाली जाय। उन्होने बताया कि भित्तियों को अधिक से अधिक टीम लगाकर जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिससे निर्माण के बाद इसे सजाने का कार्य किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: अमेठी में हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या था मामला...
