गरमपानी: स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम को सौंपा आयुष्मान कार्ड बनाने का जिम्मा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। आयुष्मान कार्ड बनाने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लगातार हो रही परेशानी को देखकर अब आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम को सौंपी गई है। बकायदा नौ नवंबर तक शत-प्रतिशत लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य भी तय कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार सोमवार से सभी केंद्रों में अभियान शुरू कर दिया जाएगा। समय समय पर समीक्षा भी की जाएगी। 

दरअसल आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत गांवों में लगने वाले आयुष्मान मेले में सीएससी सेंटर के जरिए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड तैयार किए जाने में तमाम दिक्कतें सामने आ गई। कई जगह लाभार्थियों को लाभ ही नहीं मिल सका। ऐसे में लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति तैयार कर ली है।

आयुष्मान कार्ड बनाने का जिम्मा अब गांवों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) व एएनएम को सौंपा गया है। बकायदा उनकी आईडी तैयार कर उन्हें अधिकृत भी कर दिया गया है। अब आसानी से गांवों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड तैयार हो सकेंगे। शत-प्रतिशत लोग लाभान्वित हो सकें इसके लिए सोमवार से नई व्यवस्था के तहत कार्य शुरू होगा।

राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर तक लक्ष्य भी तय कर दिया गया है। सीएचसी गरमपानी में हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीएचसी प्रभारी डा. सतीश पंत ने विभिन्न दिशा निर्देश दे कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान भी किया। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार नई व्यवस्था के तहत शिविर में लोगों के आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। समय समय पर समीक्षा भी की जाएगी ताकि सभी को लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान डा. योगेश, डा. दीपक सती, सूरज मेहता, विजय पाल सिंह, नीता बोहरा, आशा शर्मा, पुष्पांजलि प्रसाद, जीपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।