'INDIA गठबंधन से डर गई है भाजपा, सता रहा हार का डर', पीएल पुनिया का पलटवार
लखनऊ। भाजपा द्वारा सांसद राहुल गांधी को नए युग का रावण बताए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ बीजेपी का सुर बदला दिखाई देगा। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी की तरफ से जारी पोस्टर में राहुल गांधी को रावण की तरह दिखाया गया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर फिल्मी स्टाइल में एक पोस्टर शेयर कर लिखा गया, 'रावण -कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन, निर्देशक जॉर्ज सोरस.' अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरस पर बीजेपी भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप लगाती है।
इसके जवाब में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी को डर है कि इंडिया गठबंधन सत्ता से उखाड़ फेंकेगा। इसलिए राहुल गांधी के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
पीएल पुनिया ने कहा कि उपलब्धि के नाम पर बीजेपी ने जनता को ठगने का काम किया. जनता बीजेपी की चाल को समझ गई है। लिहाजा 2024 के चुनाव में विदाई की आशंका से बीजेपी बौखला गई है। इसलिए राहुल गांधी को बौखलाहट और हताशा में निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: LU के पास डिवाइडर पर सो रही विक्षिप्त महिला से रेप का प्रयास, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा
