रायबरेली: एनटीपीसी में ट्रैक से उतरी मालगाड़ी की बोगी, मचा हड़कंप, ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। झारखंड के कोयला खदान से कोयले की खेप लेकर एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना आई मालगाड़ी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। कोयला अनलोडिंग के समय मालगाड़ी की एक बोगी अनियंत्रित होकर ट्रैक से उतर गई। जिससे हड़कंप मच गया। बाद में बोगी को वापस ट्रैक पर रखा गया है। इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह हादसा गुरुवार रात को हुआ है। रात में झारखंड के कोयला खदान से एक मालगाड़ी कोयले की खेप लेकर एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना आई थी। मालगाड़ी में कुल 58 बोगियां थी। रात में एनटीपीसी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले की अनलोडिंग हो रही थी। एक एक बोगी को बैगन ट्रिपलर पर पलटा जा रहा था। इस बीच मालगाड़ी की एक बोगी आगे बढ़ते हुए रेल ट्रैक से नीचे उतर गई। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया।

cats001
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

मामले की सूचना एनटीपीसी और रेल अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अपनी निगरानी में ट्रैक से उतरी बोगी को वापस ट्रैक पर रखवाया। हालांकि इस हादसे के कोई जनहानि नहीं हुई है, किन्तु ट्रैक से बोगी उतरने के कारण रेल ट्रैक को नुक्सान हुआ है। जिसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

यह रेल ट्रैक आम रेलगाड़ी ट्रैक नहीं है, इसलिए इससे रेल संचालन पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि मालगाड़ी की एक बोगी ट्रैक से स्लिप हो गई थी , जिसे तत्काल वापस ट्रैक पर रखा गया है। इसका बिजली उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

यह भी पढ़ें:-AS Officer अभिषेक सिंह के इस्तीफे पर विभाग कर रहा मंथन, जानें वजह

संबंधित समाचार