हल्द्वानी: खाना खाकर टहलने निकले वृद्ध को कार ने कुचला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रात खाना खाकर टहलने निकले एक वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया और वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

गन्ना सेंटर रामपुर रोड निवासी जगदीश तिवारी (66) पुत्र प्रेम बल्लभ तिवारी बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मी थे और यहां परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि वह रोजाना खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकले थे। बुधवार को भी खाना खाने के बाद रात करीब साढ़े 8 बजे वह रामपुर रोड किनारे टहल रहे थे।

तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के बाद आनन-फानन में जगदीश को एसटीएच पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने भी अस्पताल में मौत की पुष्टि कर दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्चरी भेज दिया और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार दिल्ली नंबर की है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 

संबंधित समाचार