प्रयागराज: अतीक के बेटे एहजम के जन्मदिन से खुला बालिग होने का राज, बाल समिति के निर्णय पर रिहाई के आसार 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह कहे जाने वाले अतीक अहमद के बाल संरक्षण गृह में बंद चौथे नंबर का बेटा एहजम अब पूरी तरह से बालिग हो गया है। बुधवार को अहजाम के जन्मदिन की जानकारी होने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वह 18 साल का हो गया। उसके बालिग होने के बाद अब बाल समिति के निर्णय पर अतीक के चौथे बेटे एहजम की रिहाई पर निगाहें टिकी है। 

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही अतीक की बहन शाहीन अहमद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसमे एहजम की कस्टडी मांगी गई थी। इस मामले मे सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बाल कल्याण समिति को स्वयं से निर्णय लेने को कहा था।

ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड में एहजम का नाम भी  सामने आया था। अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने खुद अपने बयान में एहजम का नाम कबूलते हुये बताया था। एहजम ने घटना में शामिल शूटरों और अतीक-अशरफ के मोबाइल फोन पर फेसटाइम एप के जरिए आईडी बनाई थी। पुलिस ने एहजम का नाम भी केस डायरी में शामिल कर लिया है। 

अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में तीन शूटरो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के  मामले में आरोपी असद भी एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक की दो बड़े बेटे अली नैनी जेल और उमर लखनऊ के जेल में बंद हैं। जबकि पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। अतीक का छोटा बेटा अबान अभी बाल सुधार गृह में है। 

यह भी पढ़ें: Deoria murder case: देवरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, SDM, सीओ और 2 तहसीलदार समेत 15 सस्पेंड

संबंधित समाचार