रामपुर: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप...बुखार से और दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

18 वर्षीय युवक की ढकिया में तो 55 वर्षीय युवक की शहजादनगर थाना क्षेत्र में मौत, लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति बढ़ रहा आक्रोश

रामपुर/ढकिया/शहजादनगर, अमृत विचार। डेंगू का बुखार दिनों दिन जानलेवा हो रहा है। गुरुवार को डेंगू के बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। एक मौत ढकिया थाना क्षेत्र में हुई तो दूसरी मौत शहजादनगर थाना क्षेत्र में हुई। लगातार हो रही मौत से लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ढकिया क्षेत्र में रवाना पट्टी गांव निवासी छोटे लाल कश्यप के इकलौते बेटे बॉबी (18) को तीन अक्तूबर मंगलवार दोपहर को तेज बुखार आया। बुखार आने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल ढकिया ले जाकर निजी चिकित्सक से उपचार कराया, लेकिन बेटे की हालत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद परिजन मंगलवार शाम को ही बेटे को चंदौसी ले गए।

यहां भी दो निजी चिकित्सको से उपचार कराया। मगर, बेटे की हालत में सुधार नहीं हो सका। सुधार की बजाए बेटे की हालत और बिगड़ती चली गई। मंगलवार रात में ही परिजन बॉबी को चंदौसी से मुरादाबाद ले गए। उन्होंने टीएमयू में ले जाकर बेटे को भर्ती कराया। मगर, यहां भी बॉबी की हालत में सुधार नहीं हो सका। बुधवार रात में चिकित्सकों ने बॉबी को मृत घोषित कर दिया। बेटे की उपचार के दौरान मुरादाबाद के अस्पताल में मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

मालूम हो कि इसी रवानी पट्टी गांव में आठ दिन पूर्व वीरेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री ज्योति की भी बुखार से मौत हो गई थी। इसके अलावा ढकिया क्षेत्र के ही खंदेली गांव में विकास गुप्ता के इकलौते पुत्र उत्कर्ष की भी बुखार से मौत हो गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ढकिया क्षेत्र में फैले बुखार के प्रकोप को नजर अंदाज कर रहे हैं।

वहीं शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी 55 वर्षीय अजीज अहमद पुत्र नजीर अहमद गांव में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अजीज अहमद का पांच दिन पूर्व अचानक स्वास्थ बिगड़ गया। जब नजीर के खून की जांच कराई तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इस दौरान रामपुर से मुरादाबाद उपचार के लिए लेकर रवाना हो गए। नजीर अहमद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीण की मौत से परिवर में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: गैस लीक होने से डीजल-पेट्रोल के ड्रमों में लगी आग, लाखों का सामान राख

संबंधित समाचार