कांग्रेस कार्यसमिति की नौ अक्टूबर को बैठक, विधानसभा चुनावों और कुछ अन्य विषयों पर होगी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की अगली बैठक आगामी नौ अक्टूबर को यहां होगी जिसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े मुद्दों, जाति जनगणना और कुछ अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि कार्य समिति की बैठक में इस साल के आखिर में प्रस्तावित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तैयारियों, देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, जाति जनगणना, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और कुछ अन्य राजनीतिक एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा संभव है। कार्य समिति, कांग्रेस की सबसे बड़ी नीति निर्धारक इकाई है।

 कांग्रेस कार्य समिति की पिछली बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में हुई थी। उस बैठक में कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की पहल को वैचारिक एवं चुनावी सफलता दिलाने का संकल्प लिया था। पार्टी ने यह भी कहा था कि वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति से मुक्त हो तथा लोगों को एक पारदर्शी, जवाबदेह एवं जिम्मेदार केंद्र सरकार मिले। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दी राजस्थान को सौगात, 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण 

संबंधित समाचार