बरेली: सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत
बरेली, अमृत विचार। सड़क को पार करते समय एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
बता दें, थाना भमोरा के मकरंदपुर का रहने वाला 35 वर्षीय महेंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि कल देर रात अपने गांव से कस्बे की तरफ जा रहा था, तभी रोड क्रॉस करते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेंद्र पाल पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने दी राजस्थान को सौगात, 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
