कानपुर में दो समुदायों में पथराव, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दो घंटे किया हंगामा
डीसीपी, एडीसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी के मर्दनपुर गांव में पुराने विवाद में एक समुदाय के लोगों ने बजरंगदल कार्यकर्ता के घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। लाठी-डंडे, पत्थर चलते वीडियो भी वायरल हुआ। आरोप है कि शौर्य यात्रा के पोस्टर लगाने पर हमला किया गया।
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा व नौबस्ता और बाबूपुरवा एसीपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंच गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर बजरंगदल कार्यकर्ताओं को शांत कराया। तीन लोग मामूली घायल हैं।
गुजैनी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर गांव निवासी पुनीत यादव बजरंगदल कार्यकर्ता हैं। परिवार में भाई कल्लू, संतोष व उनकी मां रामा और भाभी लता, बहन प्रीती हैं। पुनीत के पड़ोस में ही राजा हुसैन का परिवार रहता है। बीते चार अप्रैल को दोनों पक्षों में नाली व कुत्ते काटने को लेकर विवाद हुआ था।
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुजैनी थाने में जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने पुनीत यादव को भी जेल भेजा था। कल्लू ने बताया कि भाई पुनीत मंगलवार को ही जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद वह बजरंगदल की ओर से निकलने वाली शौर्य यात्रा का प्रचार कर रहा था।
शौर्य यात्रा के पोस्टर वह मोहल्ले में लगा रहा था। तभी राजा हुसैन, मोहम्मद डेवा, मोहम्मद राजा, मोहम्मद नसीम व उनके साथी विरोध करने लगे। कुछ ही देर में उक्त आरोपी अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ पुनीत के घर में घुस गए और उनकी मां, बहन व भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में सभी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों बजरंगदल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा नारेबाजी के बाद हंगामा करने लगे। डीसीपी,एडीसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कर बजरंगदल कार्यकर्ता शांत हुए।
रास्ते से चारपाई हटाने को लेकर हुआ विवाद
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को राजा हुसैन का लड़का साइकिल से कोचिंग जा रहा था। वह पुनीत के घर के बाहर पहुंचा, जहां उनके परिवारीजन चारपाई डालकर बैठे थे। रास्ता देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। दोनों पक्षों को चोटें आई हैं, किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। दोनों ओर से घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुनीत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लाठी-डंडे, पत्थर चलते वीडियो वायरल
गुजैनी में दो समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में दोनों पक्षों के लोग हाथों में डंडा और पत्थर लिए नजर आ रहे हैं। दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव किया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियों में एक युवक चापड़ भी लिए भी दिखाई पड़ रहा है। एक तरफ कुछ महिलाएं हैं, जिन पर दूसरी तरफ से युवक पत्थर फेंकता है। वीडियो घटना के दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दूसरे समुदाय की युवती को भगा ले गया था पुनीत
दो माह पूर्व पुनीत पर दूसरे समुदाय की लड़की भगा ले जाने आरोप लगा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पुनीत को जेल भेजा था। पुनीत ने बताया कि लड़की ने न्यायालय में बयान देकर बताया था कि वह अपने मामा के साथ गई थी, जिसके बाद पुनीत जेल से रिहा कर दिया गया था। वहीं मामले में दोनों पक्ष से तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट: रिजवान सोलंकी के मामले में जिला अदालत द्वारा अंतिम निर्णय लेने पर लगाई रोक
