हरदोई: नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्ययात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत 

हरदोई: नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्ययात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत 

हरदोई। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए विहिप व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। गांधी मैदान में रैली ने जनसभा का रूप लिया, जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सजीव अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित किया।

बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण देश में बजरंग दल के नेतृत्व में शौय जागरण रथ यात्रा निकाल रहा है, जो 30 सितंबर को अयोध्या से प्रारंभ हुई है। बुधवार को यह यात्रा नगर में पहुंची। नगर के प्रमुख मार्गों से निकली यात्रा का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

गांधी मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या के पूज्य संत रामानुजाचार्य ने यात्रा के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने कहा कि यह यात्रा अपने पूर्वजों के प्रति भाव जाग्रत कर रही है। हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा को बढ़ाना यात्रा का उद्देश्य है।

विहिप के केद्रीय मंत्री हरिशंकर ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हिंदू समाज को जाग्रति करने के लिए यात्रा निकाली गई। साथ ही ऐतिहासिक, क्रांतिकारियों तथा महापुरुषों से जुड़े स्थलों पर भी रैली जा रही है, जिससे सांस्कृतिक व ऐतिहासिक जुड़ाव भी हो रहा है। रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सजीव अग्रवाल सहित अनेक वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया।  

विहिप जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री गौरव सिंह ने किया। इस मौके पर सह प्रांत मंत्री प्रवीण जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा, जिला संयोजक बजरंग दल ऋषभ अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष हिमांशू तथा अक्षतानंद मिश्रा सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री, बजरंग दल के संयोजक व हिंदू समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।  

यह भी पढ़ें: रामपुर के बाद प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा हुआ सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न: शिवपाल

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत