बहराइच: सांसद संजय सिंह के यहां ईडी के छापे पर बिफरी आप, प्रदर्शन में लगाए मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश प्रभारी/सांसद संजय सिंह के यहां ईडी के छापे को लेकर आम आदमी पार्टी में नाराजगी है। सभी ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए कहा कि संजय सिंह की आवाज दबाने की मंशा से सुबह सुबह उनके घर पर ईडी का छापा डाला गया हैं। 

बहराइच के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय इकट्ठे होकर सांसद संजय सिंह पर हुए छापे के विरोध में प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि छापा पूरी तरह फर्जी है।

पिछली बार के छापे के बाद जब संजय सिंह ने ईडी को नोटिस जारी किया तो ईडी ने माफी मांगी। इस बार भी माफी मांगनी होगी,जिस शराब घोटाले के तहत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा गिरफ्तार किया जा रहा है। उस शराब घोटाले को ईडी आज तक घोटाला साबित नहीं कर पाई है। 

मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी  कोई सबूत नहीं हैnऔर संजय भी पर भी झूठी कार्यवाही की गई। लेकिन आम आदमी  पार्टी के सिपाही डरने वाले नहीं हैं, इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर प्रताड़ना नहीं रोकी गई तो, आम आदमी पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी। पूरे देश व उत्तर प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन होगा।

प्रदर्शन के बाद सभी में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमारी रस्तोगी, मोहम्मद सईद खान,डॉ. गिरिजादत्त झा, प्रदीप सिंह, बुद्धराम पटेल, एजाज अहमद, आदिदेव मिश्रा, अरुण आजाद, शाद अहमद, सिपाही लाल यादव, विवेक श्रीवास्तव सहित तमाम साथी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली HC का अधिकारियों को निर्देश, डेंगू से जुड़े आकंड़ों संबंधी याचिका को ज्ञापन के तौर पर लें

संबंधित समाचार