भवन मालिकों के लिए बुरी खबर!, देना पड़ सकता है पानी का यूजर चार्ज, प्रशासन की तरफ से चल रहा मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गाजियाबाद। जिले के लोगों के लिए अब कर का अतिरिक्त कर डाला जा सकता है। नगर निगम सीमा में चल रहे उद्योगों, होटल, रेस्ट्राज, मॉल्स व मल्टीप्लेक्स और दुकानों समेत तकरीबन हर एक व्यावसायिक भवनों के मालिकों को आने वाले वित्तीय वर्ष से प्रति 1 हजार लीटर पानी के लिए करीब 32 रुपए तक का यूजर चार्ज देना पड़ सकता है।

ये प्रस्ताव नगर निगम के जलकल विभाग की ओर से पेश किए गया है। इस प्रस्ताव पर बोर्ड की सहमति मिलने के बाद इस पर विचार शुरू हो गया है। इसके साथही पानी के रेट भी प्रस्तावित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि बैठक का कार्यवृत्त पेश होने के बाद इस प्रस्ताव को लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए अधिकारियों-पार्षदों की संयुक्त कमेटी गठित कर दी जाएगी। 

मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। प्रस्तावित दरों पर मंथन के लिए पार्षदों व अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी का गठन होना बाकी है। बोर्ड बैठक का कार्यवृत्त जारी हो जाने के बाद कमेटी गठित की जाएगी और वह अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद कमेटी के सुझाव के आधार पर इस प्रस्ताव को लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: मामी की जिद पर भांजे ने उठाया था गंभीर कदम, कर दी मामा की हत्या!

 

संबंधित समाचार