उन्नाव: नम आखों से पीट-पीटकर मारे गए सफाई कर्मी का हुआ अंतिम संस्कार, जानें मामला
बीती रविवार रात फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में उसे चोर समझकर लोगों ने जमकर पीटा था
बांगरमऊ/उन्नाव, अमृत विचार। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के काली मिट्टी चौराहा स्थित एक घर में ब्लॉक के एक पंचायत सफाई कर्मी को बीती रविवार देररात पिटाई कर उसे मरणासन्न कर दिया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को उसका शव गांव आया तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
बता दें कि फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के काली मिट्टी चौराहा स्थित एक घर में रविवार देररात युवक को चोर समझकर दो भाईयों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया था। उसकी शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के गांव हुलासीखेड़ा निवासी मानसिंह पुत्र श्रीपाल के रूप में हुई थी।
मानसिंह ब्लाक क्षेत्र के गांव फरीदपुर कट्टर में पंचायत सफाई कर्मचारी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद बीती सोमवार देर शाम उसका शव घर लाया गया। शव देख परिवार व गांव की महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगीं। उसके पिता श्रीपाल की काफी पहले मौत हो चुकी है।
मां राजरानी व पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजनों ने बताया कि सफाई कर्मी के दो बच्चों में 12 वर्षीय बेटी गुड्डी और 10 वर्षीय बेटा कार्तिक है। इसके बाद मंगलवार सुबह क्षेत्र के नानामऊ गंगातट पर पंचायत सफाई कर्मी के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें:-गोंडा भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
