पीलीभीत: निकाह के 17 साल बाद दे दिया तीन तलाक, छह बच्चों की मां ने लिखाई रिपोर्ट..जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। निकाह के सत्रह साल बाद दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट की गई। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज की है।
थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित मैनाज पुत्री रजा बक्श ने बताया कि उसका निकाह करीब 17 साल पहले बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अरसिया बोझ निवासी मोहम्मद राशिद से हुई थी। उसके छह बच्चे हैं। ससुराल वाले पहले बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। बीते तीन साल से दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी गई। जिसे लेकर आए दिन मारपीट कर भूखा रखा जाता था।
तीस सितंबर की रात पति मोहम्मद राशिद, ससुर नवाब, सास हबीबन, ननद आसिया, ममिया ससुर बशीर खां ने मारपीट की। कई लोगों के सामने पति ने तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भाई मायके ले आया। एक अक्टूबर को जब मायके वालों ने बात की तो ससुरालियों ने बिना मांग पूरी किए रखने से साफ इनकार कर दिया है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पति विदेश गया तो जेठ कटवाने लगा फसल, महिला को छेड़ा...जानिए मामला
