बरेली: सद्दाम को रिमांड पर लेने के लिए बारादरी पुलिस कल कोर्ट में लगाएगी अर्जी
बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस माफिया रहे अशरफ के साले सद्दाम को रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को कोर्ट में अर्जी लगाएगी। पुलिस सद्दाम को 14 दिन के रिमांड के लेने की तैयारी में है। सद्दाम के खिलाफ बारादरी पुलिस ने फर्जी नाम पते से खुशबू एनक्लेव कॉलोनी में रहने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी।
खुशबू एन्क्लेव में सद्दाम ने मकान मालिक को अपना नाम मुश्ताक बता कर किराए पर कमरा लिया था। उसने बताया था कि वह नगर निगम में ठेकेदारी करता है। जनवरी 2023 में मकान मालिक को किराया नहीं मिला तो वह मुश्ताक से मिलने पहुंचे तो उन्हें पता चला था कि सद्दाम रह रहा है। इसके बाद सद्दाम ने धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। माफिया अशरफ के साले सद्दाम के फर्जी कागजात तैयार कराने में बरेली या अन्य जिलों के किस-किस लोगों का हाथ है। उन सभी को बेनकाब करने के लिए रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करेगी।
रडार पर आने की डर से मददगार जिले से फरार
अशरफ और सद्दाम की मदद करने वाले मददगार जिले से फरार चल रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं रिमांड के दौरान सद्दाम उन सभी के नाम पर पुलिस को न बता दे। हालांकि मददगारों की लिस्ट बारादरी पुलिस ने तैयार कर ली है। पुलिस पूर्व मंत्री के बारे में भी पूछताछ करेगी।
क्योंकि प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड का खुलासा होने पर पता चला था कि किराए का मकान भी पूर्व मंत्री ने अपनी सिफारिश पर दिलाई था। हालांकि मामले का खुलासा होते ही पूर्व मंत्री ने अशरफ के गिरोह से दूरी बना ली थी, लेकिन, उनकी बेटी सद्दाम की प्रेमिका है। जिसके कारण बेटी सद्दाम के संपर्क में थी।
जेल में हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर
सद्दाम मौजूदा समय में केन्द्रीय कारागार-दो बरेली में बंद है। जेल प्रशासन ने उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा है। सद्दाम की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दरअसल, अशरफ के जेल में बंद रहने के दौरान अवैध मुलाकात के मामले में तत्कालीन जेल अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ल समेत कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसलिए अब जेल प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता।
सद्दाम जेल कर्मियों से बार-बार मांग रहा बिरयानी
सद्दाम जेल में तैनात बंदी रक्षकों से बार-बार बिरयानी की मांग कर रहा है, लेकिन, उसे इन्कार कर दे रहे हैं। अशरफ के लिए भी बरेली समेत कई जिलों से जेल में बिरयानी पहुंचती थी।लग्जरी जीवन जीने वाले सद्दाम के लिए जेल में एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है।
जेल अधीक्षक की सख्ती से बौखलाया सद्दाम
जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा की सख्ती से सद्दाम पूरी तरह से बौखला गया है। कभी-कभी वह बंदी रक्षकों के साथ भी बहुत ज्यादा गुस्से में बात करता है। वह अपनी बैरक में 10 मिनट भी स्थाई नहीं बैठ रहा है। कभी वह बिस्तर पर बैठ रहा है तो कभी बैरक में घूम रहा है। इसी तरह वह दिन और रात काट रहा है। जेल अधीक्षक के निर्देश पर उसकी बैरक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और वीडियो की हर चार घंटे बाद जेल स्टॉफ जांच कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने मांगों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
