प्रयागराज: अतीक के बेटे अली का एक और साथी गिरफ्तार, भेजा जेल
प्रयागराज। नैनी सेंट्रल जेल में बंद आतीक के बेटे अली अहमद के एक और साथी अजय खुराना को खुल्दाबाद पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया। आरोपी अजय रंगदारी अपहरण और हमले के मुकदमे में वांछित चल रहा था। आरोपी अली का खास बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रंगदारी, अपहरण और हमले के मुकदमे बंद काफी समय से फरार चल रहे आरोपित अजय खुराना को खुल्दाबाद पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक अजय नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद का पुराना साथी है। अजय अली के साथ मुकदमे में नामजद भी था। पिछले तीन महीने तक वह अपनी ससुराल कानपुर में छिपकर रह रहा था।
लूम हो कि माफिया अतीक के खास बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने कुछ माह पहले खुल्दाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुस्लिम का आरोप था कि लखनऊ से प्रयागराज आने पर अतीक के बेटे उमर, अली समेत अन्य ने रास्ते में उसे रोक कर अगवा करके कार्यालय ले गए, जहां प्रताड़ित किया गया था। जिस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में अजय खुराना को पुलिस तलाश कर रही थी। मंगलवार को खुल्दाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज : डीजी जेल एसएन साबत पहुंचे केंद्रीय कारागार नैनी, लिया जायजा
