Earthquake: आखिर बार-बार क्यों आता है भूकंप?, बरतें ये सावधानी...ऐसे करें अपना बचाव

Earthquake: आखिर बार-बार क्यों आता है भूकंप?, बरतें ये सावधानी...ऐसे करें अपना बचाव

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड में भी जगह जगह लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, आदि समेत कई जगह जोरदार झटके लोगों ने महसूस किए।

आधे घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके लगे। जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए सभी घर से बाहर निकल आए। पहला भूकंप के झटका दोपहर 2.25 बजे 4.6 की तीव्रता के साथ महसूस किया। वहीं दूसरी बार 2.51 बजे 6.2 की तीव्रता के साथ धरती कांपने लगी। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। 

जानें क्यों आता है भूकंप
आपने कई बार भूकंप के झटके तो महसूस किए ही हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर भूकंप आता क्यों हैं। आपको बता दें, धरती के अंदर कई तरह के प्लेट्स हैं। अगर गिनती बात करें तो पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स मौजूत हैं। यह प्लेट्स धरती के नीच लगातार घूमते रहते हैं, जब भी आपस में टकराते हैं तो हलचल हो जाती है, जिससे भूकंप आता है।

भूकंप से सुरक्षा कैसे करे?
यदि योजना बना कर काम करे तो, किसी भी संकट से बचा जा सकता है। ठीक उसी प्रकार भूकंप आने के दौरान तथा उसके बाद भी सुरक्षा तथा सावधानी रखी जा सकती है।

  • भूकंप के आते ही जैसे ही हलका सा भी कंपन्न महसूस करें घर ,ऑफिस या बंद बिल्डिंग से बहार रोड पर या खुले मैदान मे खड़े हो जाएं।
  • घर मे गैस सिलेंडर तथा बिजली का मेन स्वीच निकाल दें।
  • ना तो वाहन चलाएं , न ही वाहनों मे यात्रा करें।
  • कहीं भी सुरक्षित तथा ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाये।
  • किसी भी गहराई वाले स्थान, कुए ,तालाब,नदी,समुद्र, तथा कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना हों।
  • भूकंप आने से पहले, वैज्ञानिको द्वारा की गई भविष्यवाणी तथा प्राक्रतिक संकेतों पर भी ध्यान दें, सुरक्षा तथा सावधानी बरतें व भूकंप से बचें।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह भूकंप के जोरदार झटके, 6.2 की तीव्रता से कांपी धरती