छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने दी 26 हजार करोड़ की सौगात, इस्पात संयंत्र के लोकार्पण समेत अनेक विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
रायपुर। कांग्रेस के बस्तर बंद के आह्वान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के नगरनार इस्पात संयंत्र के लोकार्पण समेत 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह जगदलपुर विमानतल पहुंचे जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने यहां प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
Dedicating and laying foundation stones for multiple projects in Jagdalpur, aimed at enhancing socioeconomic growth and 'Ease of Living' for the people. https://t.co/7BtXzz4q1e
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
प्रधानमंत्री ने जगदलपुर, बस्तर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान जगदलपुर, बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो... विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।"
इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुरूप प्रधानमंत्री ने बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने ताड़ोकी–रायपुर डेमू रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण किया। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री उसी स्थान पर एक अलग मंच से भाजपा की 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने 30 सितंबर को बिलासपुर में भी 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित किया था। राज्य में भाजपा की दो परिवर्तन यात्राओं के समापन के दौरान यह रैली आयोजित की गई थी। राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है।
वही, लगभग तीन बजे पूर्वाह्न में प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बस्तर का दौरा करेंगे, इस्पात संयंत्र का करेंगे लोकार्पण