मुरादाबाद : बुध बाजार, कोठीवाल नगर समेत कई मुहल्लों में कल 12 घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

टैक्सी स्टैंड बिजलीघर की बदली जाएंगी वीसीबी, नागरिकों को होगी परेशानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग के पुराने उपकरण बदलने के क्रम में मंगलवार को बुधबाजार टैक्सी स्टैंड बिजलीघर की पुरानी वीसीबी मशीन बदली जाएंगी। जिसके कारण 12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कई मोहल्लों के हजारों उपभोक्ताओं को सुबह शाम तक परेशानी झेलनी पड़ेगी।

मंगलवार को सुबह 8 बजे टैक्सी स्टैंड बिजलीघर पर पुरानी वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) के स्थान पर नई लगाई जाएगी। कार्य के चलते बिजली बुध बाजार, कोठीवाल नगर, स्टेशन रोड, प्रिंस रोड, हरपाल नगर, दस सराय के 8200 बिजली उपभोक्ता की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे बिजली सप्लाई ठप रहेगी।

 अधिशासी अभियंता प्रथम शैलेंद्र गौतम ने बताया कि वैक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाने के बाद फाल्ट होने की स्थिति में बिजलीघर के सभी फीडर को बंद करने की जरूरत नहीं रहेगी। टैक्सी स्टैंड बिजलीघर पर 25 साल पहले लगी वीसीबी मशीन ने काम करना छोड़ दिया था। जिससे कभी-कभी कई घंटे बिजली गुल हो जा रही थी। अब नई मशीनें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मासूमों को डेंगू का डंक, 1 से 9 साल के चार बच्चों सहित 14 संक्रमित

संबंधित समाचार