PM मोदी को मिले उपहार और स्मृति चिह्न NGMA में रखे गए, अब होगी नीलामी

PM मोदी को मिले उपहार और स्मृति चिह्न NGMA में रखे गए, अब होगी नीलामी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले कुछ वर्षों में मिले स्मृति चिह्नों और उपहारों को यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। सोमवार से शुरू हुई प्रदर्शनी में रखे सभी उपहारों की नीलामी की जाएगी। मोदी ने ‘एक्स’ पर प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें साझा कीं। 

यह भी पढ़ें- बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद पक्ष-विपक्ष का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा?

उन्होंने कहा, ‘‘आज से एनजीएमए दिल्ली में एक प्रदर्शनी शुरू हो रही है जिसमें मुझे पिछले कुछ वर्षों में प्रदान किये गये उपहारों और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत में अनेक कार्यक्रमों में मुझे दिये गये ये उपहार भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक धरोहर का प्रमाण हैं।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘हमेशा की तरह, इनकी नीलामी की जाएगी और उससे प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना में दिया जाएगा।’’ इससे पहले केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस संबंध में संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री को अनेक मौकों पर प्रदान किये गये स्मृति चिह्नों और उपहारों की नीलामी अब चालू है। सभी से अनुरोध है कि ई-नीलामी में शामिल हों और नमामि गंगे परियोजना में योगदान दें।’’

यह भी पढ़ें- e-cigarette का इस्तेमाल करने वाले जान लें जरूरी बात...नहीं तो पड़ सकता है भारी