संभल: नाराज होकर मायके गई पत्नी, पति ने फंदे पर लटक कर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/बहजोई, अमृत विचार। पति से विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई तो पति ने फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

बहजोई के गांव राजा का मझोला निवासी नौबत का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। सुबह को अपने खेत से काम कर के वापस लौटे पति ने जब पत्नी को घर पर नहीं देखा तो उसने रात्रि में किसी समय अपने  कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी। सुबह को जब नौबत  कमरे से बाहर नहीं निकला तो अन्य परिजनों  ने  दरवाजा खटखटाया।

 फिर भी कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से  झांककर देखा गया।  अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। नौबत का शव फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर कोतवाल विद्युत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की । इसके बाद शव फांसी के फंदे से उतारा। कोतवाल ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर  की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान का भी एक पेलोड लेकर जाएगा चीन का अगला चंद्र अभियान, क्या वैज्ञानिक के लिए है महत्वपूर्ण?

संबंधित समाचार