अयोध्या: सांस लेने में दिक्कत के बाद हुआ गले में दर्द, दंपत्ति की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या/मिल्कीपुरसोमवार को एक दंपत्ति को पहले सांस लेने में दिक्कत हुई और गले में दर्द होने लगा। परिवार ने चिकित्सकों को दिखाया लेकिन हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती गई। दंपत्ति को शहर के एक निजी नर्सिंग होम से दर्शननगर मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में महिला की मौत हो गई और उसके पति ने मेडिकल कालेज पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। एक साथ पति-पत्नी की मौत से क्षेत्र में हलचल मच गई है। मृतका आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी, जबकि उसका पति खेती-किसानी के साथ प्राइवेट टैक्सी संचालन करता था। शवों का पोस्टमार्टम करवा परिवार के हवाले किया गया है।     

बताया गया कि मूल रूप से इनायत नगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के मजरे विजईनपुर निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र तिवारी उर्फ़ लल्लन ने कुछ वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज बाजार स्थित विष्णुनगर में विष्णु विद्यालय के सामने आवास बनवा लिया था और परिवार के साथ यहीं पर रह रहे थे।  उनकी पत्नी 46 वर्षीय सरस्वती तिवारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री थीं। दंपत्ति के छोटे बेटे शैलेन्द्र तिवारी का कहना है कि भोर 4:30 बजे मम्मी-पापा को सांस लेने में दिक्कत और फिर गले में दर्द होना शुरू हो गया।

पापा ने कार निकाली और बाजार के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन दोनों की तबीयत और बिगड़ने लगी तो डाक्टर ने सीएचसी भेज दिया। रिश्तेदार प्रमोद मिश्रा को बुला सीएचसी हैरिंग्टनगंज पहुंचे तो उनको जिला अस्पताल जाने को कहा गया। हालत बिगड़ती देख दोनों को शहर के जनौरा स्थित मंगलम हॉस्पिटल पहुँचाया लेकिन स्थिति काफी गंभीर देख डॉ एफबी सिंह ने मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। सुबह लगभग साढ़े 8 बजे दोनों दर्शन नगर मेडिकल कालेज पहुंचे तो चिकित्सक ने मां सरस्वती को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद ही पिता की भी मौत हो गई। 

अगले माह तय थी छोटी बेटी की शादी

मृतक दंपत्ति अपने पीछे तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है। बड़ी पुत्री ज्योति की शादी हो चुकी है और वह अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है। दूसरी बहन स्वाति तिवारी बीएड का कोर्स पूरा कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, जिसकी परिवार ने शादी तय कर रखी है और अगले माह तीन दिसंबर को शादी के लिए बारात आनी थी। जबकि तीसरी पुत्री सपना तिवारी बीएड करके कानपुर में तैयारी कर रही है और सबसे छोटी संतान बेटा 19 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। दंपत्ति की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है और एक साथ अचानक मौत को लेकर क्षेत्र में हलचल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: BKT रेलवे स्टेशन पर प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत, GRP ने किया खुलासा

संबंधित समाचार