हल्द्वानी: रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को याद किया, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने सोमवार को गुरुनानक मार्केट स्थित कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर मुज्जफर नगर में रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संयोजक हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि राज्य का निर्माण शहीदों के बलिदान से ही संभव हो पाया था, दुर्भाग्य है कि अभी तक रामपुर तिराहा के दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है। इस अवसर पर तारादत्त पांडेय, जगमोहन चिलवाल, डॉ. बालम बिष्ट, नरेश चंद्र भट्ट, दीपक रौतेला, बृजमोहन सिजवाली, कार्तिक दास, सुमित जोशी, प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे।
उक्रांद ने भी दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई ने सोमवार को बुद्ध पार्क में सभा कर रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 को दिल्ली जा रहे निहत्थे आंदोलंकारियों पर गोलियां बरसाई गईं। महिला आंदोलंकारियों पर अत्याचार हुआ। इस कांड के 30 साल बीतने के बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है। दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की। इस दौरान भुवन चंद्र जोशी, प्रकाश जोशी, मोहन चंद्र काडपाल, राम कुमार शंखधार, पार्षद रवि बाल्मीकि, मनोज सिंह नेगी, उत्तम बिष्ट, एनडी तिवारी, प्रताप सिंह चौहान, मो. फुरकान, बृज मोहन सिजवाली मौजूद थे।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने तिकोनिया स्थित लोनिवि विश्राम गृह में रामपुर तिराहा कांड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। चेतावनी दी कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो रणनीति बनाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह बिष्ट, ज्योत्सना पांडे, मोहन पाठक, राजेंद्र सुयाल, कमल जोशी, सुरेंद्र रौतेला, भगवती बिष्ट, जानकी जोशी, पुष्पा बिष्ट, मोहिनी रावत, सावित्री जोशी, जोशना पांडे, अयोध्या प्रसाद केसरवानी मौजूद रहे।
