पीएम मोदी की मध्य प्रदेश को 19,000 करोड़ की सौगात, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास की जो धारा बहाई है, उसे अभी और भी आगे ले जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी भी कई ऐसे काम हैं, जो जनहित में बीजेपी किए जाने हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसी मंच से विपक्ष पर हमला बोला।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा। https://t.co/tfbumvkr2M
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
उन्होंने कहा कि ग्वालियर ने इस देश की आजादी में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां से हजारों वीर-वीरांगनाओं ने जन्म लिया है। ग्वालियर-चंबल की मिट्टी ने देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हजारों सैनिक पैदा किए। यहां की धरती से ही भारतीय जनता पार्टी को जन्म देने वाले पैदा हुए। यहां से ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर देश के टॉप 10 में ले आई। अब हमारा लक्ष्य प्रदेश को टॉप 3 में लेकर जाना है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास ना तो कोई नई सोच है और ना ही काम करने की नियत है। उन्होंने कहा कि यह लोग केवल भारत के विकास की राह में रोड़े अटका सकते हैं। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है तो उन्हें इस बात का बुरा लगता है। इन्हें देश के विकास और जनता की चिंता नहीं है बल्कि केवल और केवल कुर्सी की चिंता है।
मोदी ने कहा कि इन विकास विरोधी लोगों को देश की जनता ने 60 साल दिए लेकिन इन्होने कोई काम नहीं किया। इनके पास पूरा मौका था लेकिन इन्होने केवल घोटाले और भ्रष्टाचार किया। पीएम ने कहा कि वे पहले भी जातपात में देश को उलझाए रखते थे और आज भी यही कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-