दिल्ली में महिला कांस्टेबल की हत्या का दो साल बाद हुआ खुलासा, हेड कांस्टेबल ही निकला हत्यारा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

दिल्ली में महिला कांस्टेबल  की हत्या के दो साल बाद हुए खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, हत्यारा और कोई नही बल्कि महिला कांस्टेबल  के साथ काम करने वाला हेड कांस्टेबल  है।  

ये भी पढ़ें: देश 'भाजपा की सरकारें महिला विरोधी अपराधों पर कभी जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करतीं', कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार

वह दो साल तक महिला कांस्टेबल  के परिवार वालों को गुमराह करता रहा, जानकारी के अनुसार 2012 में आरोपी हेड कांस्टेबल  सुरेश राणा दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में भर्ती थे। ठीक दो साल बाद पीसीआर यूनिट में महिला कांस्टेबल  मोना की भी भर्ती 2014 में हई।

यहां पर ही सुरेश और मोना एक दूसरे के संपर्क में आए थे। मोना सुरेश को डैडा यानि पिता बुलाती थी और सुरेश उसे बेटा बोलता था। बताया जा रहा है कि मोना का सलेक्शन कुछ समय बाद यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए हो गया और वह दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़कर मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने लगी।

मोना IAS या IPS बनना चाहती थी। सुरेश मोना पर बुरी नजर रखने लगा जब मोना ने इसका विरोध किया तो सुरेश 8 सितंबर 2021 को मोना को लेकर दिल्ली के अलीपुर में अपने घर की तरफ ले गया और ऑटो रुकवाकर गला दबाकर मोना की हत्या कर दी और बड़े नाले में मोना की लाश को फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती पर बापू को दी श्रद्धांजलि, शास्त्री को किया नमन 

 

संबंधित समाचार