गांधी जयंती 2023: मुख्यमंत्री योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर किए माल्यार्पण, चरखा भी चलाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां सीएम योगी ने सोमवार सुबह को टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर और इसके बाद शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

इसके बाद यहां से मुख्यमंत्री योगी गोलघर स्थित गांधी आश्रम गए वहां गांधी जयंती के कार्यक्रम में शरीक हुए और चरखा भी चलाया। इसके अलावा मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी, पीपीगंज में एक दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेले का उद्घाटन बी करेंगे। 

 

सीएम योगी इस अवसर पर लाभार्थियों को 20 ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण वितरित करेंगे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में नव निर्मित हास्टल, गोशाला के अलावा अन्य कई नव निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें:-देवरिया में खूनी संघर्ष: जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार