रामपुर: प्रेमी के निकाह से इंकार करने पर युवती ने नदी में कूदकर दी थी जान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। प्रेमिका से निकाह को मना करना युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका ने 11 सितंबर को कोसी नदी में कूदकर जान दे दी थी। युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस युवक को तलाश रही है।

टांडा थाना क्षेत्र के गांव सरावा निवासी महताब जहां का कहना है कि उसकी पुत्री तबस्सुम (20) बाजार नसरूल्ला में एक ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का काम करती थी। बेटी पड़ोस के ही रहने वाले तालिब से प्रेम करती थी। तबस्सुम उससे निकाह करना चाहती थी। तालिब निकाह के लिए तैयार नहीं था। वह पूना में मजदूरी करने जाना चाहता था। 

इस बात की जानकारी मिलने के बाद तबस्सुम ने तालिब से निकाह करके पूना ले जाने की बात कही थी, लेकिन तालिब ने उसको ले जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद युवती ने क्षुब्ध होकर 11 सितंबर को गुस्से में आकर प्रानपुर के पास कोसी नदी में छलांग लगा दी थी। जबकि मौके से उसको मोबाइल, पर्स और चप्पल भी बरामद हुई थी। युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तालिब पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि युवती ने एक अन्य युवक के शामिल होने की बात भी कही है।

प्रेमी के निकाह नहीं करने पर युवती ने कोसी नदी में छलांग लगा दी थी। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। - सुरेंद्र पचौरी, टांडा प्रभारी।

ये भी पढे़ं- रामपुर: कूड़ेदान में पड़ा मिला नवजात, मोहल्ले के एक व्यक्ति ने लिया गोद

 

 

संबंधित समाचार