हल्द्वानी: अर्द्ध सैनिक परिवार स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए जमा कराएं दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवानिवृत्त/सेवारत अर्द्ध सैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ, बॉर्डर सेफ्टी फोर्स, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, असम राइफल, कोस्ट गार्ड, बीआरओ, पोस्ट एंड टेलीग्राफ, रेलवे, बीएसएनएल, दिल्ली पुलिस, एमईएस, सीएजी, कस्टम, डीसीपी डब्ल्यू, केंद्रीय औद्योगिक विभाग की ओर से सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की सुविधा कुमाऊं में शुरू करने की उम्मीद है।

इसमें शहर के सभी बढ़िया अस्पताल पैनल में लाने और वेलनेस सेंटर खोलने के लिए पीएमओ पोर्टल के माध्यम से वार्ता की जा रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि सभी पात्र अपने व आश्रितों के जरूरी दस्तावेज जैसे पीपीओ, आधार कार्ड की कॉपी, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी समिति के ऊंचापुल स्थित कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जमा करा सकते हैं।