Hyundai Motor Compan ने बनाया सर्वाधिक मासिक बिक्री का रिकॉर्ड, सितंबर में बेचे 71,641 वाहन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल सितंबर में 63,201 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 इकाई के आंकड़े से नौ प्रतिशत अधिक है।

इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात 17,400 इकाई रहा, जो सितंबर, 2022 के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘पिछले महीने जहां उद्योग में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं हमारी घरेलू थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र के कारण बिक्री में जोरदार तेजी आई है।

ये भी पढ़ें- राजकुमार संतोषी के साथ फिर काम करेंगे सनी देओल!

संबंधित समाचार