बरेली: गांधी जयंती से पहले बड़े पैमाने पर श्रमदान, साफ-सफाई के लिए किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज पूरे देश में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत श्रमदान में आम से लेकर खास लोगों ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी के पदाधकारियों ने भी अपना योगदान दिया। 

1

इस क्रम में बरेली में भी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्कूल और कॉलेज के बच्चों समेत आम जनमानस ने भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एक घंटे का श्रमदान किया। वहीं बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के आस-पास और कैंट क्षेत्र में झाड़ू लगाकर जनमानस के लिए साफ-सफाई करने का संदेश दिया। 

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि आज हम सब शपथ लें कि अपने घर के आस-पास गंदगी नहीं करेंगे और न ही करने देंगे। ऐसा करने से हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत होना चाहिए। इसलिए सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए। 

2

वहीं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए, जिससे प्रधानमंत्री का यह अभियान निरंतर जारी रहे। इसलिए स्वच्छता के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने घरों के आस-पास का माहौल साफ-सुथरा रखें और लोगों को जागरूक करें।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैफिक लाइटें खराब...कहीं हो न जाए हादसा, नगर निगम के अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान

संबंधित समाचार