स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में कर सकता है प्रगति : विधायक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरा बाजार में रविवार को आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। 
  
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति स्वस्थ रहकर ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर सकता है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य से केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रत्येक पात्रों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। 
  
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए हैं। जिससे लोगों को लाभ भी मिल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डाॅ अमित वर्मा ने ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्रीय लोगों से आग्रह किया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रों को प्रेरित करें। मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त पांच आशा बहु को मोबाइल फोन वितरित कर स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण किया। गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, पूरा मंडल प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा, रामप्रीत वर्मा, देवता पटेल, विकास मित्तल, संतोष सिंह, राजेश पाठक, राम अनुज, अच्छेलाल निषाद, प्रहलाद वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई : बंटवारे के झगड़े में युवक को तमंचे से मारी गोली

संबंधित समाचार