Meta Connect Conference में मेटा ने की कई घोषणाएं, जानें क्या-क्या होगा लॉन्च 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

दुनिया की जानी-मानी कंपनी मेटा ने अपने वार्षिक कनेक्ट कॉन्फेंस में कई बड़ी घोषणाएं की है। जिनमें हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के कई प्रोडक्ट्स की घोषणाएं शामिल हैं। मेटा Ray-Ban Meta Smart Glass को लॉन्च करेगा।

जिस प्रोडक्ट की मदद से यूजर्स लाइव टेलीकास्ट कर सकते है। कंपनी ने  Ray-Ban के साथ मिलकर इस स्मार्ट ग्लास को तैयार किया है। वहीं इस प्रोडक्ट में यूजर्स को 12MP कैमरा और LED लाइट शामिल है।

यह 150 कलर और डिजाइन में अएगा। जानकारी के अनुसार इस प्रोडक्ट की कीमत 299 डॉलर से शुरू होती है। सिर्फ यहीं नहीं मेटा एआई की रेस में बने रहने के लिए AI बॉट्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस AI को जल्द ही हाल में लॉन्च किए गए Quest 3 VR हेडसेट पर उपलब्ध किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- JLF 1 से 5 फरवरी तक, ब्रायन कात्लोस, आनंद नीलकंठन,बेन ममाकिन्त्रे समेत 35 वक्ताओं की पहली सूची जारी