बरेली: पीसीयू एजेंसी ने कार्यक्षेत्र से बाहर बनाए धान क्रय केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। धान खरीदने के लिए कृषि उन्नति बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड को पीसीयू क्रय एजेंसी की नोडल समिति नामित किया गया है। इस समिति को बहेड़ी, बरेली, नवाबगंज, मीरगंज, फरीदपुर तहसील में धान खरीदने की अनुमति मिली है लेकिन पीसीयू क्रय एजेंसी ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर क्रय केंद्र घोषित कर दिए। …

बरेली, अमृत विचार। धान खरीदने के लिए कृषि उन्नति बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड को पीसीयू क्रय एजेंसी की नोडल समिति नामित किया गया है। इस समिति को बहेड़ी, बरेली, नवाबगंज, मीरगंज, फरीदपुर तहसील में धान खरीदने की अनुमति मिली है लेकिन पीसीयू क्रय एजेंसी ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर क्रय केंद्र घोषित कर दिए।

कृषि उन्नति बहुउद्देशीय सहकारी समिति के कार्य क्षेत्र के बाहर की तहसील नवाबगंज में भूड़ा नगरिया, लाई खेड़ा, नवाबगंज मंडी तथा मीरगंज तहसील में जोखनपुर, बीसलपुर, चकदाह, नथपुरा रोड में धान क्रय केंद्र प्रस्तावित कर दिए। इसे जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है।

पीसीयू क्रय एजेंसी के जिला प्रबंधक का स्पष्टीकरण तलब किया है। उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने जिला प्रबंधक से पूछा है कि उसने किस आधार पर कार्यक्षेत्र से बाहर क्रय केंद्र बनाए। चेतावनी दी है कि यदि आरोप सही पाए गए तो क्रय केंद्र निरस्त कर दिए जाएंगे।

धान क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग करने के लिए अफसर नियुक्त
शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए धान क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने समस्त क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग कराने के लिए तहसील वार अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी है। बरेली में बृजेश कुमार पाल, मधु कुमारी, बहेड़ी में दीपक सिंह, चंदन सिंह, मीरगंज में मुकेश कुमार वर्मा, रंजनी सिंह, आंवला में केपी सिंह, दिलीप गंगवार, फरीदपुर में मुनिंद्र नाथ पटेल, जितेंद्र सिंह सागर, नवाबगंज में ज्ञान चंद्र वर्मा, विजेंद्र पाल सिंह जियो टैगिंग करेंगे।

संबंधित समाचार