रामपुर : बेटी होने की खुशी मातम में बदली, घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शाहबाद (रामपुर),अमृत विचार। बेटी होने की खुशी मातम में बदली गई। मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को सीएचसी ले आई। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी रामवीर मौर्य (25) पिलंबर का काम करता था। शुक्रवार रात करीब दस बजे वह शाहबाद के गांव मित्तरपुर से काम निपटाकर लौट रहा था। इस दौरान शाहबाद-आंवला मार्ग पर अज्ञात वाहन ने लटूरी को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। 

बेटी के सिर से उठा बाप का साया 
जानकारी के अनुसार, मृतक रामवीर मौर्य 10 दिन पूर्व पिता बने थे। रामवीर की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। शुक्रवार को उसका नामकरण हुआ था। लेकिन शुक्रवार को ही उसके सिर से बाप का साया उठ गया। हादसे से बेटी कि खुशी गम में तब्दील हो गई।

ये भी पढ़ें : रामपुर : रेलिंग तोड़ रामगंगा में गिरा आलू लदा ट्रक, चालक को गोताखोरों ने बाहर निकाला

संबंधित समाचार