पीलीभीत: बाइक का पंचर जुड़वा रहे रिटायर्ड शिक्षक की अंगूठी उड़ाई, टप्पेबाज कैमरे में कैद..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। पुरानी घटनाओं का खुलासा अभी नहीं हो सका था। अब एक और वारदात कर दी गई है। सेवानिवृत शिक्षक से बाइक सवार ने बातों में लगाकर सोने की अंगूठी उड़ा ली। पुलिस ने मामले को जांच में टाल दिया है।

मोहल्ला इनायत गंज के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि सुनगढ़ी क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास वह अपनी बाइक का पंचर जुड़वा रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो टप्पेबाज उनके पास आए। बाइक सवार टप्पेबाजों ने उन्हें अपने पास बुलाया। पहले पीड़ित के पुत्र के बारे में वार्ता करने लगे। आरोपियों ने कहा कि उनकी बहन की शादी है और आपका पुत्र उन्हें जानता है,वह लोग छतरी चौराहे के पास रहते है। बातों में गुमराह कर उनके हाथ में पहनी अंगूठी को उतरवा ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद मिली। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

ये भी पढे़ं- चाइना में भारतीय संस्कृति से हुई शादी, पीलीभीत से गए पुरोहित..जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार