मऊ: अवैध रूप से ले जायी जा रही 45 लाख की खांसी की दवाई बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में ट्रक के बीच में छुपाकर अवैध रूप से असम भेजी जा रही खांसी सिरप को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पकड़ लिया गया है। आशंका जतायी जा रही है कि इसका इस्तेमाल नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में किया जाता है। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर वाराणसी से असम को जा रहे आलू -प्याज लदे ट्रक को रुकवाया गया। तो बीच से लगभग 45 लाख रुपए मूल्य की एक खांसी की सिरप पाई गई।

जिसे व्यापक पैमाने पर नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। फिलहाल उक्त सिरप की बिक्री सामान्य तौर पर काफी लिमिट रखी गई है। इसकी बिक्री के लिए एजेंसी वालों को भी एक लिमिट जारी कर दिए गए हैं।  उसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में दवा पकड़े जाने से किसी बड़े रैकेट के शामिल होना माना जा रहा है।

फिलहाल ट्रक को ड्राइवर सहित सरायलखंसी थाना में जमा कराते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त की गई दवाओं पर मुदित बैच नंबर के आधार पर सप्लायर का पता लगाते हुए उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-योगी रावण से बड़ा नहीं है! यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, Video वायरल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल