गोंडा: स्कूल प्रबंधक ने जालसाजी कर बेंच दी विद्यालय की जमीन, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
उपनिबन्धक फर्म्स सोसाइटीज को गुमराह कर झूठा शपथपत्र पर करा लिया समिति का नवीनीकरण, डीआईजी के आदेश पर भू माफिया बृजेश अवस्थी समेत तीन पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली नगर क्षेत्र के पाथवलिया पोर्टल गंज में संचालित एक निजी स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल बंद होने के 8 साल बाद कूट रचित अभिलेखों के सहारे विद्यालय की जमीन को भू माफिया के नाम बैनामा कर दिया। जमीन बेचने के बाद आरोपी प्रबंधक ने उपनिबन्धक फर्म्स सोसाइटीज कार्यालय को गुमराह कर झूठे शपथपत्र पर समिति का नवीनीकरण भी कर लिया। डीआईजी के आदेश पर भू माफिया बृजेश अवस्थी समेत तीन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पथवलिया पोर्टरगंज के रहने वाले साधु शरण शुक्ल के मुताबिक पोर्टरगंज में विवेकानंद विद्या मंदिर के नाम से जमीन खरीदी गई थी लेकिन यह विद्यालय वर्ष 2000 में बंद कर दिया गया। आरोप है कि विद्यालय के तत्कालीन प्रबन्धक राम प्रकाश शुक्ला ने कार्यकारणी द्वारा स्वामी विवेकानन्द विद्या मंदिर के नाम खरीदी गई जमीन को वर्ष 2008 को भू माफिया बृजेश अवस्थी के सहयोग से पुष्पा देवी के पक्ष में बैनामा कर दिया। जबकि इस संबंध में विभिन्न न्यायालयों पर सिविल वाद व फौजदारी वाद विचाराधीन है।
आरोप है कि स्कूल बन्द होने के बाद रामप्रकाश शुक्ल ने बृजेश अवस्थी के सहयोग से ही एक झूठा शपथपत्र उपनिबन्धक फर्म्स सोसाइटीज अयोध्या के समक्ष देकर खुद को स्वामी विवेकानन्द विद्या मंदिर का पुनः निर्वाचित प्रबन्धक बताकर समिति का नवीनीकरण भी करा लिया। शपथपत्र में राम प्रकाश शुक्ला ने यह भी कहा कि संस्था का संचालन हो रहा है, जबकि विद्यालय 12 वर्ष पूर्व बन्द हो चुका है।
शिकायतकर्ता ने फर्जी समिति का नवीनीकरण कराने और स्कूल की जमीन को कूच रचित दस्तावेज के सहारे बेचने का आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत की थी। डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता साधु शरण शुक्ल की तहरीर पर राम प्रकाश शुक्ला, बृजेश अवस्थी व पुष्पा देवी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:-योगी रावण से बड़ा नहीं है! यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, Video वायरल
